देहरादून, । सोमवार की सुबह नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे मुरादाबाद के पर्यटकों की कार कालाढूंगी के निकट नैनीताल मार्ग में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरकर पेड़ से टकरा गई। घटना में कार में सवार 02 छोटे बच्चों सहित सभी 7 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी जैसे ही थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को मिली, उन्होंने नैनीताल तिराहे पर तैनात कांस्टेबल अतीक अहमद को भेजा। अतीक अहमद ने मौके पर पहुंचकर 108 सेवा को सूचित किया और राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद निवासी भरत शर्मा, अभिषेक सिंह, सोनल, शालू व दीपा इनके दो छोटे बच्चे कार संख्या यूपी 21बीएस3961 से नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे कि कालाढूंगी के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।