जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाह ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों प्ली बार्गेनिंग (अभिभावक सौदेबाजी) के माध्यम से सजा कम कराने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ अपराधों को छोड़कर इसमें बहुत से बंदी समझौते के आधार पर इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने जेल की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण में उन्होंने बंदियों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि जो अधिवक्ता को हायर करने का खर्च वहन नहीं कर सकता है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवा का लाभ ले सकता है। इसके तहत प्राधिकरण उन्हें निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करा देगा। उन्होंने बताया कि जिस बंदी को कैंटीन की सुविधा लेनी है वह न्यूनतम शुल्क अदा कर सुविधा ले सकता है। उन्होंने वहां पर शौचालयों, पाकशालाओं, अस्पताल आदि की व्यवस्था को भी जांचा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाह ने बुधवार को जिला जेल का निरीक्षण किया
