सड़क निर्माण व स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए 11 लाख की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की

ऋषिकेश,ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरीखुर्द में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षेत्र में आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने के लिए अपनी विधायक निधि से 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को भी सुना।
       कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चैमुखी विकास कार्य हो रहे हैं एवं वह क्षेत्र की सेवा के लिए लगातार तत्पर है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खैरी खुर्द क्षेत्र में सड़क मार्गों के निर्माण, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
      इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की जन समस्याओं को भी सुना एवं कई समस्याओं का संबंधित विभाग के अधिकारियों के संग वार्ता कर समाधान भी किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जनता का प्रेम एवं आशीर्वाद ही है जो उन्हें ऊर्जा प्रदान करता है। श्री अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि क्षेत्र से संबंधित जो भी समस्या हो सीधे उनसे संपर्क कर अवगत कराएं।
      कार्यक्रम में  प्रधान विजय राम पेटवाल, उप प्रधान रोहित नेगी, प्रेमलाल राणाकोटी, दिलमणि डबराल, राजेंद्र रयाल, प्यारेलाल इष्टवाल, संदीप कलूड़ा, मुकेश बगियाल, कविता पेटवाल, मधुर रमोला, ममता जेढूडी, देवरत्ती देवी, पूजा देवी, आशीष बिष्ट, रमा चैहान, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप धस्माना ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *