जोगेंद्र पुंडीर फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 76 यूनिट रक्त किया एकत्रित

देहरादून, भाजपा के “ सेवा ही संघटन “ के तत्वावधान में भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर, के द्वारा आईटीबीपी एंव स्पर्श ग्रूप के संयुक्त प्रयास से काँवली गाँव , जीएमएस रोड पर कमलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रक्त दान सिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आईटीबीपी के अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
रक्तदान शिविर में मेयर सुनील उनियल गामा, कैलाश पन्त, सीता राम भट्ट, रतन चैहान ने प्रतिभाग किया व मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आईटीबीपी के जवानांे व युवाओं के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में महापौर सुनील उनियाल गामा एवम् किसान मोर्चा के उपाध्यक्षजोगेंद्र सिंह पुंडीर के द्वारा रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। ओएनजीसी की तरफ से भारतीय वाली बॉल टीम के कप्तान बी सुब्बराओ ने भी रक्तदान किया। दिनेश नागपल ने 54वीं बार रक्तदान किया। राज्य आंदोलनकारी संदीप पटवाल ने भी 64वीं बार रक्त दान किया। सभी रक्तदाताओं को आम ओर दूध की पार्टी दी गयी, फल, मास्क ओर आगामी हरेला पर्व के लिऐ एक एक नीम का पौधा आदि वितरण कर सभी देश एंव प्रदेश वसियों के स्वस्थ रहने की कामना की गयी एंव महन्त इन्द्रेश हास्पिटल के सहयोगी स्टाफ का भी अभिन्नदन एंव धन्यवाद अदा किया। जोगेंद्र सिंह पुंडीर की रक्तदान मुहिम ने संपूर्ण क्षेत्र में युवाओं को रक्तदान के प्रति न केवल उत्साहित किया है, अपितु उनके आह्वान पर बार बार क्षेत्र भर में कई सो ब्लड यूनिट रक्त दाताओं द्वारा दान की गई है,जिससे ब्लड बैंक्स में उचित मात्रा की रक्त आपूर्ति भी सुनिश्चित हुई है। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन कर्ता जोगेंद्र पुंडीर फाउंडेशन, भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस, स्पर्श ग्रूप के कार्यकर्ता व अधिकारी, राजीव नेगी, देवेंद्र बिष्ट, अजयकान्त, विकास शर्मा, दिनेश नागपल, सन्दीप पेटवाल, मोना कौल समेत युवा रक्तदाता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *