यूटीयू की ऑनलाइन एलएलएम परीक्षा के दौरान कई छात्रों की चालाकी पकड़ी गई। यह छात्र अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर दूसरे ब्राउजर खोलकर उत्तर देख रहे थे। विवि ने उनकी चालाकी पकड़ ली और उनकी पूरी कारस्तानी की ऑनलाइन रिकॉर्डिंग कर ली। अब इन छात्रों को दोबारा से परीक्षा देनी होगी।
बृहस्पतिवार को यूटीयू की एलएलएम, एलएलबी और बीए एलएलबी की ऑनलाइन परीक्षा दी। इस दौरान एलएलएम के करीब 20 छात्र ऐसे मिले, जिनके कंप्यूटर और मोबाइल पर दूसरे ब्राउजर भी खुले हुए थे। विवि के सॉफ्टवेयर ने उन्हें पॉप अप मैसेज भेजा और अन्य सभी ब्राउजर बंद करने के निर्देश दिए। उसके बावजूद छात्रों ने ब्राउजर बंद नहीं किए। अंत में यह छात्र विवि के सॉफ्टवेयर पर सॉल्व आंसरशीट अपलोड नहीं कर पाए। विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने बताया कि ऐसे सभी छात्रों की लाइव स्ट्रीमिंग, स्क्रीन शॉट की पूरी रिकॉर्डिंग हमारे पास उपलब्ध है। इसके अलावा उनके मोबाइल, टैब या कंप्यूटर की पूरी जानकारी का ब्योरा भी है। इन सभी छात्रों को अब दोबारा से परीक्षा देनी होगी, जिसकी तिथि बाद में तय की जाएगी