राज्य में गुरुवार को कोरोना के 80 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2102 हो गई है। गुरुवार को कुल 132 मरीज ठीक हुए और ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1386 पहुंच गया है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि 1487 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 80 पॉजिटिव जबकि 1409 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
गुरुवार को अल्मोड़ा में 13, चमोली में तीन, देहरादून में 28, हरिद्वार में पांच, पौड़ी में 19, टिहरी में एक, रुद्रप्रयाग में चार, नैनीताल में 6 और उत्तरकाशी के एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 1038 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 201 सैंपल नैनीताल और यूएस नगर जिले से भेजे गए हैं।
हरिद्वार से 153 जबकि देहरादून से 92 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अपर सचिव ने बताया कि राज्य की विभिन्न लैब से अभी 4411 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
राज्य में जांच के लिए भेजे गए कुल सैंपलों की संख्या भी गुरुवार को पचास हजार को पार कर गई है। हालांकि अभी तक कुल 44 हजार के करीब ही लोगों की रिपोर्ट आई है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ती ही जा रही है और अब यह आंकड़ा 89 हो गया है।