खेत में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, वन विभाग के रेस्क्यू करने में छूटे पसीने

हल्द्वानी,  बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर बढ़ने से अक्सर मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। वहीं, वन प्रभाग के नंधौर वन क्षेत्र अंतर्गत गौलापार के इंदरपुर गांव में बीती देर रात खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर नंधौर और नदी में छोड़ दिया।
बरसात में मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र में आने लगे हैं। ताजा मामला हल्द्वानी वन प्रभाग के नंधौर वन क्षेत्र अंतर्गत गौलापार के इंदरपुर गांव का है। जहां देर रात किसान के खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ आ धमका। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया, जिसके बाद उसे नंधौर और नदी में छोड़ दिया गया। प्रभागीय वन अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि इन दिनों भारी बरसात हो रही है।  नंधौर नदी उफान पर है संभवतः मगरमच्छ नदी से निकलकर ग्रामीण इलाकों के धान के खेत में पहुंच गया होगा। देर रात वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को नदी में छोड़ा है। वहीं, आबादी के बीच नाले में मगरमच्छ की मौजूदगी से लोगों में दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *