पौड़ी, पैठाणी पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर नाबालिग को भी सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र पैठाणी के एक गांव में बीती 10 अगस्त की शाम करीब 7 बजे आरोपी युवक एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने नाबालिग किशोरी की जगह-जगह तलाश की। लेकिन उन्हें कही भी नाबालिग नहीं मिली। इसके बाद नाबालिग के पिता ने 11 अगस्त को पैठाणी थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने चार सदस्यीय पुलिस टीम गठित कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने 12 घंटों के भीतर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा रहा है। एसआई ममता मखलोगा ने बताया कि आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया गया है। बताया कि आरोपी की आपराधिक पृष्टभूमि की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल कल्लू राम, किरन शर्मा, सहजाद अली आदि भी शामिल रहे।