देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी में टूटे हुए पुल से संबंधित जानकारी के लिए देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता की। विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून ऋषिकेश आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी ना हो एवं अनावश्यक जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त रखने के लिए ज़िलाधिकारी को निर्देशित किया।
रानीपोखरी पर पुल टूटने से देहरादून ऋषिकेश का यातायात नेपाली फॉर्म से होते हुए जाएगा जिसको लेकर नेपाली फार्म से ऋषिकेश के बीच जाम की समस्या बनेगी, इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार सिंह को अपने आवास पर बुलाकर नेपाली फार्म से ऋषिकेश के बीच यातायात व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रखने के लिए कहा।साथ ही नेपाली फार्म से ऋषिकेश के बीच श्यामपुर रेलवे फाटक एवं अन्य जगह पर पुलिस को लगातार निगरानी रखने के लिए कहा।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश की उप जिलाधिकारी डॉ अपूर्वा को भी दूरभाष पर स्थानीय प्रशासन को शहर में किसी प्रकार की जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को पहले से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।