रूद्रपुर – 60 हजार रू0 लेकर दुल्हन हुई रफूचक्कर काशीपुर के निवासी- मनोज ने पुलिस को जानकारी दी की चार माह पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी उस युवक ने मनोज को लडकी दिखाने की बात कहकर एक महिला बिचौलिया से सर्म्पक करवा दिया मनोज ने बताया कि पहली बार लडकी देखने के दौरान वधूपक्ष की ओर से 70 रू 0 की मांग की गई लेकिन उसने परिजनो के साथ मिलकर एक साथ खरीदारी करने की बात कही लांकडाउन के दौरान शादी नही हो पायी सोमवार को वधूपक्ष की ओर से बिचौलिया बनी महिला ने रूद्रपुर में शादी करने की बात कही इस पर दूल्हा मनोज अपने परिवार के साथ रूद्रपुर पंहुच गया बिचौलिया महिला ने 60 रू0 मे दुल्हन के कपडे खरीदने की बात कह कर के ले लिये एंव कपडे खरीदने जाने की बात कहकर एक महिला, युवक और दुल्हन बाईक पर बैठकर फरार हो गयी बिचौलिया महिला भी बहाना बनाकर भागने लगी तो शक होने पर उसे पकडकर पुलिस के हवाले किया गया ।
रूद्रपुर – 60 हजार रू0 लेकर दुल्हन हुई रफूचक्कर
