प्राप्त जानकारी के अनुसार दून एनक्लेव विजय पार्क एक्सटेंशन देहरादून में सडक की मरम्मत का कार्य किया गया लेकिन मरम्मत के दौरान BSNL का बना चैम्बर/हाॅल पर लगी सलैब टूट अथवा हट गयी जिस पर सडक की मरम्मत करने आयी टीम ने भी ध्यान नही दिया ऐसी लापरवाही से कोई भी चोटिल हो सकता है इस ओर BSNL अथवा सडक की मरम्मत करने वाली टीम को ध्यान देकर इसे ठीक करने की आवश्यकता है अन्यथा त्यौहारी सीजन मे कोई भी बडा हादसा हो सकता है