गंगा मशाल यात्रा सोमवार को ऋषिकेश से हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पहुंची। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा समेत मां गंगा के भक्तों ने मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया।
विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि सरकारों की ओर से गंगा को स्वच्छ रखने का अभियान चलते रहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा उत्तरदायित्व गंगा को स्वच्छ रखने में गंगा के आसपास रहने वाले लोगों का है। आदेश चौहान ने कहा कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, नमामि गंगे के तहत गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। नदियों को स्वच्छ रखने में जन-सहभागिता की बहुत बड़ी भूमिका है।