श्री सनातन धर्म मन्दिर के एक कार्यक्रम में महासचिव अवतार किशन कौल ने जानकारी दी की श्री सनातन धर्म मन्दिर मे प्रधान सुभाष माकिन ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदो की निस्वार्थ भाव से सेवा व मदद की है उनकी इस सेवा ,मदद से कई लोगो को प्रेरणा भी मिली कि वह भी जरूरतमंदो की सहायता करे। उनकी इसी सेवा भाव को देखते हुए छावनी परिषद की ओर से श्री सनातन धर्म मन्दिर प्रेमनगर देहरादून में प्रधान सुभाष माकिन को सम्मानित किये जाने पर उनका अभिनंदन किया गया इस अवसर पर मनोज बहल,रिंकू ,रवि भाटिया ,अनिता मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।
देहरादून -छावनी परिषद की ओर से सुभाष माकिन को किया गया……………………..
