कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा की पूजा अर्चना करके पवित्र डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद अपनों की याद में दीपदान किया और दान करके पुण्य कमाया। तड़के से दोपहर तक स्नान का क्रम चलता रहा। शाम के समय गंगा आरती में भी हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। शुक्रवार को लगभग 14 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा की पूजा अर्चना करके पवित्र डुबकी लगाई
