देहरादून जाखन में हुक्का बार के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद वहां पर कई रेस्टोरेंट और बारों की चेकिंग गई। इस बीच वहां पर संचालित द स्पॉट ऑन रेस्टोरेंट एंड कैफे लाउंज में छापा मारा गया। यहां कई युवा हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। कैफे संचालक से इसके बारे में लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने कैफे संचालक का चालान कर दिया । एसओ ने बताया कि हुक्का बार को सील कराने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।
जाखन में चल रहे अवैध हुक्का बार को पुलिस ने छापा मारकर बंद कराया
