हरिदवार –भगवानपुर खानपुर रोड रोड पर स्थित पैथोलाजी लैब के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत करीब दस लाख से रुपये से अधिक कीमत का माल साफ कर दिया। चोर लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने जब पैथोलाजी लैब का ताला टूटा देख तो इसकी सूचना भगवानपुर कस्बा निवासी लैब संचालक हर्षित गुप्ता को दी। लैब संचालक मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना भगवानपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। इस मामले में लैब संचालक ने भगवानपुर पुलिस को तहरीर दी है।
भगवानपुर खानपुर रोड रोड पर स्थित पैथोलाजी लैब के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत करीब दस लाख से रुपये से अधिक कीमत का माल साफ किया
