मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को देर सायं मुख्यमंत्री आवास में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने पर बेरोजगार संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी की समस्याओं के निराकरण का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान आन्दोलन से नही आपसी बातचीत से होता है।
इस अवसर पर फार्मशिष्ट एसोसिऐशन के श्री जयप्रकाश, श्री महादेव गौड़, दाई संगठन की श्रीमती भुवना देवी, शिक्षा प्रेरक संगठन के श्री संजय, राज्य आन्दोलनकारी श्री क्रान्ति कुमार, बेरोजगार संघ के श्री बोबी पंवार आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को देर सायं मुख्यमंत्री आवास में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
