उत्तरकाशी, । उत्तरकाशी जिले के 11 बाल वैज्ञानिक 29वीं राज्ेय स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में अपना हुनर दिखाएंगे। शनिवार को वर्चुअल आयोजित जनपदस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्यस्तर के लिए बाल वैज्ञानिकों के श्रेष्ठ प्रोजेक्ट का चयन किया गया।
राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में कोविड गाइडलाइन के तहत वर्चुअल मोड जनपदस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद के मोरी, पुरोला, नौगांव, चिन्यालीसौड़, डुंडा एवं भटवाडी विकासखंड से चयनित 28 बाल वैज्ञानिक समूहों के 55 छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने 11 श्रेष्ठ प्रोजेक्ट का चयन करते हुए विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ के अंकुश नौटियाल, जीआईसी बर्नीगाड़ के अमन कुमार, कीर्ति इंटर कॉलेज के अनूप थपलियाल, बिरजा इंटर कॉलेज की प्रतिक्षा, जीआईसी मोरी के रोहन कुमार, विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ की मीरा अवस्थी, जीआईसी डुंडा के समीर शाह, बालिका इंटर कॉलेज की चंद्रप्रिया नेगी, जीआईसी बर्नीगाड़ के अभिषेक, जूहा पुजेली की दीया व अंशिका का चयन राज्यस्तर के लिए किया। जिला समन्वयक लोकेंद्र परमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी को उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) विज्ञान धाम देहरादून की ओर से ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में डा. एसएस मेहरा, डा. एमपीएस परमार व डा. एसपी नौटियाल शामिल रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य बीएस राणा, ब्लॉक समन्वयक मोरी से अनिल कुमार, पुरोला से दिनेश रावत, नौगांव से जनक रावत, चिन्यालीसौड़ से विजयराम बंटवाण, डुंडा से गीतांजलि जोशी, भटवाड़ी से गुलाब सिंह महर, युद्धवीर राणा, सुनील सेमवाल, संजय राणा, विनोद मल्ल, चंद्रभूषण बिजल्वाण, प्रियंका राणा आदि मौजूद रहे।