देहरादून, विधानसभा चुनाव की स्कू्रटनी प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें जनपद में 144 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया। स्कू्रटनी में विधानसभा देहरादून कैन्ट के 03 नामांकन निरस्त हुए जिनमें आजाद समाज पार्टी, भारतीय जन जागृति पार्टी एवं पीस पार्टी के प्रत्याशी हैं।
कुल 141 उम्मीदवारों के नामांकन निर्देशन पत्र सही पाए गए। विधानसभा चकराता से 10, विकासनगर से 11, सहसपुर से 15, धर्मपुर से 20, रायपुर से 18, राजपुर से 12, देहरादून कैन्ट से 14, मसूरी से 8, डोईवाला से 19 तथा ऋषिकेश से 14 सहित कुल 141 प्रत्याशी हैं।