उप जिला चिकित्सालय मसूरी का निरीक्षण किया

मसूरी, । काबीना मंत्री गणेश जोशी ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ को अस्पताल में पैरामेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह और वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप राणा साथ निरीक्षण किया। सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं है, लेकिन पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की कमी है, जिसके कारण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है, जिस पर मंत्री जोशी ने सीएमओ से फोन पर पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के निर्देश दिए। इस मौके पर सेंटमेरी अस्पताल को खोलने पर डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने कहा कि अस्पताल गिरासू भवन घोषित किया गया है, लेकिन अस्पताल की ओपीडी उक्त भवन के नीचे जारी है और वहां पर चिकित्सक की तैनाती की गई है। जो नियमित जा रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि वहां के लोगों को इस बात का पता नहीं है, ऐसे में अस्पताल में एक बोर्ड लगवाएं, जिसमें भवन के नीचे ओपीडी खुली होने के बारे में लिखे और साइन बोर्ड लगाएं। इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, सतीश ढौडियाल, पालिका सभासद गीता कुमाईं, अनीता पुंडीर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *