व्यापार मण्डल बड़कोट ने बनाई फाइनेंस कंपनी

उत्तरकाशी, व्यापारियों के हितों को देखते हुए व्यापार मण्डल बड़कोट के द्वारा यमुनाघाटी व्यापारी निधि लिमिटेड मिनी बैंक का रजिस्ट्रेशन कर अपनी फाइनेंस कंपनी बना ली है। जिसका विधिवत शुभारंभ किया गया।
बड़कोट नगर क्षेत्र में बीते कुछ सालों से कई निजी फाइनेंस कंपनियां यहां से व्यापारियों की लाखों की धनराशि को लेकर भाग गई और व्यापारी अपनी मेहनत की कमाई हुई जमा पूंजी को निजी कंपनियों से वापस लेने के लिए कंपनियों और थाने के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन आज भी उन्हें उनकी जमा पूंजी वापस नहीं मिल पा रही है। इससे तंग आ कर अब व्यापारियों ने अपनी ही फाइनेंस कंपनी खोल दी है।
इस मौके पर बड़कोट व्यापार मण्डल के महामंत्री धनवीर रावत ने कहा है कि उन्होंने यमुनाघाटी व्यापारी निधि लिमिटेड मिनी बैंक का रजिस्ट्रेशन कर इसका लाइसेंस ले लिया है और भारत सरकार के नियमों के अनुसार जो भी गाइड लाइन होती है उसके अनुरूप कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि बीते कई सालों से समय से कई निजी फाइनेंस कंपनियां हमारे नगर से व्यापारियों के मेहनत की कमाई जमा धनराशि को लेकर यहां से चली गई। यहां जो फाइनेंस कंपनी चल रही हैं उनके बारे में किसी को भी कुछ पता नहीं है कि उनका मालिक कौन है, वो लोग हमारे कुछ लोकल लोगों को बहला फुसलाकर यहां अपना एजेंट बनाते हैं और व्यापारी अपनी मेहनत का डेली या मासिक किस्त जमा कराता है। उनके बहकावे में आकर बिना जांच परख के व्यापारी अपनी सुविधा के लिए उनको पैसा देते हैं जो की एजेंटों के द्वारा कंपनी के मालिकों के खाते में जमा कराया जाता है और बाद में व्यापारियों को थाने और कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसी को देखते हुए व्यापार मण्डल के द्वारा निर्णय लिया गया की क्यों ना व्यापारियों का पैसा सुरक्षित रहे अपनो के पास रहे, साथ ही सुविधा भी मिलती रहे। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जागुड़ी, राजेश उनियाल, धनवीर रावत, सोहन गैरोला आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *