पौड़ी, लैसडौन सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत दिलीप रावत की लगातार तीसरी जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को क्षेत्र में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर व गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी।
लैसडौन सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत दिलीप रावत ने लगातार तीसरी बार 9 हजार 868 वोटों से जीत दर्ज की। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्दूखाल, नैनीडांडा, धुमाकोट, जड़ाऊखांद, अदालीखाल सहित विभिन्न बाजारों में जुलूस निकाल कर खुशी जताई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जमकर जश्न मनाया।