देहरादून, नगर निगम ने हर्रावाला क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर विशेष ड्राइव चलाई। यहां सड़क किनारे पड़े कूड़ा-करकट को एकत्र कर नष्ट किया। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।
ड्राइव हर्रावाला पुलिस चौकी से हरिद्वार हाईवे पर डोईवाला की तरफ चलाई गई। सड़क किनारे फैली गंदगी पर नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला ने चिंता जताई। उन्होंने निगम के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सड़क पर जागरूकता बोर्ड लगाने के साथ ही सुपरवाइजर की तैनाती की जाए। इसके बाद नगर आयुक्त ने वेस्ट कोरोना वॉरियर्स का निरीक्षण किया। इस मौके पर डॉ आरके सिंह, उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, रविंद्र दयाल, पार्षद विनोद कुमार, नवीन सदाना, सफाई निरीक्षक राजवीर चौहान, महिपाल सिंह, एमआईएस एक्सपर्ट आयुष नौटियाल मौजूद रहे।