रुद्रप्रयाग, लुठियाग गांव की तीन महिलाओं की मौत के बाद शुक्रवार को तीनों शवों का सूर्यप्रयाग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले जिला अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इधर, अंतिम संस्कार के दौरान कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण संवेदना व्यक्त करने घाट और मृतकों के घर पर पहुंचे।
जखोली ब्लॉक के लुठियाग गांव से करीब 6 सौ मीटर दूर मिट्टी निकालते हुए खान में दबने से मृतक तीनों महिलाओं का शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद परिजन एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में तीनों शवों को सुमाड़ी में मंदाकिनी और लस्तर के सूर्यप्रयाग संगम पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दूसरी ओर घटना से लुठियाग गांव में मातम पसरा है। बड़ी संख्या में गांव-गांव के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। अंतिम संस्कार के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य लुठियाग अर्जुन सिंह मेहरा, प्रधान दिनेश कैंतुरा सहित अनेक गांवों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।