ओणेश्वर महादेव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

टिहरी,  प्रतापनगर स्थित ओणेशवर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। क्षेत्र के दूरदराज गांवों के साथ ही बाहरी जिलों से भी ओणेश्वर महादेव मंदिर में आने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। शविरात्रि के मौके पर मंदिर में दो दिवसीय मेले की शुरुआत भी हुई।
ओणेश्वर मन्दिर समिति अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया बीते दो वर्षों से कोराना महामारी के बाद इस वर्ष शिवरात्रि पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते मंदिर समिति से जुड़े लोग भी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाने में लगे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। श्रद्धालुओं ने ओणेश्वर महादेव का बेलपत्र, पंचमेवा, पुष्प और गंगा जल से अभिषेक किया। क्षेत्र के कोटेश्वर, थकलेशवर,भौमेशवर सहित अन्य शिव मन्दिरों में श्रद्धालुओं का दिनभर आने का सिलसिला निरंतर जारी रहा। नैनबाग क्षेत्र के भुटगांव स्थित शिवालय में क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बीते रात्रि को मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों ने मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। मौके पर डॉ. वीरेंद्र रावत, दिगंबर चौहान, संदीप चौहान, सुल्तान सिंह, सरदार सिंह, बचन सिंह चौहान, गंभीर सिंह रावत, बिरेश कवि ,ऋतुराज रावत सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *