टिहरी, कैंपटी पुलिस ने जौनपुर ब्लाक के भेड़ियान गांव में गोष्ठी आयोजित कर ग्रामीणों व महिलाओं को कानूनी जानकारी दी। ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि पुलिस हमेशा ग्रामीणों के लिए सहयोग करेगी।
थानाध्यक्ष कैंपटी अजय शाह ने पुलिस टीम की मदद से भेड़ियान गांव में ग्रामीणों के साथ कानूनी सलाह को लेकर गोष्ठी आयोजित कर बताया कि महिलाओं सहित ग्रामीणों को कानूनी की जानकारी होना जरूरी है, ताकि वह समय-समय पर कानूनी मदद लेकर अपनी सुरक्षा पुख्ता कर सकें। महिला कानूनों को लेकर गोष्ठी में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाएं किसी भी परेशानी में कानून की मदद ले सकती हैं। पुलिस व पुलिस की महिला सेल लगातार महिलाओं को लेकर काम कर रही है। इसके साथ ही साइबर क्राइम को लेकर भी पुलिस ने ग्रामीणों को जानकारी दी। बताया कि अनजान लिंक न खोलें, अपना ओटीपी और पासवर्ड किसी को न बताएं, इनाम व लालच रूपी किसी डिजिटल संदेश के झांसे में न आयें। साइबर क्राइम होने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर फ्रॉड से बचें।