उत्तरकाशी, । राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में विश्व वानिकी दिवस देवदार के पौधों को रोपित कर मनाया गया। इस अवसर पर इस साल वानिकी दिवस की थीम वन और सतत उत्पादन और खपत विषय पर आयोजित संगोष्ठी में सौरभ कुमार प्रथम, प्रियांशी द्वितीय और मुस्कान तृतीय स्थान पर रही।
संगोष्ठी में शिक्षक डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि यह दिवस वनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इनके महत्व को समझाने के तौर पर मनाया जाता है। माधव अवस्थी, दीपेंद्र कोहली, संदीप रावत, अर्चना पालीवाल, पिंकी बहुगुणा, मनीषा राणा, सेवाराम पोसवाल, अनुपम ग्रोवर, सुभाष कोहली, ज्ञानचंद पंवार, स्पन सिंह, रमेश नाथ, महेश उनियाल आदि ने पौधे रोपे।