जलकर माफ करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

टिहरी,  स्थानीय लोगों ने जलकर माफ करने की मांग करते हुए जल संस्थान अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। जलकर नहीं देने वाले के कनेक्शन काटने की कार्यवाही पर भी रोष जाहिर किया। जलकर माफ करने को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभयंता को ज्ञापन भी सौंपा।
स्थानीय निवासियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता आकाश कृषाली के नेतृत्व में जल संस्थान के ईई कार्यालय के आगे जलकर माफ करने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जलकर न जमा करने वाले के पानी के कनेक्शन काटने पर नाराजगी जाहिर की गई। इस बाबत जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया गया कि नई टिहरी निवासियों की मांग पर सरकार ने जलकर मुक्त करने का निर्णय लिया था। जिस पर अभी तक मात्र आंशिक रूप से अमल किया गया है। विधानसभा चुनाव से पूर्व सत्तारूढ़ दल सहित सभी प्रत्याशियों ने नगर वासियों के जलकर माफ करने का वादा भी किया। अब जल संस्थान सैकड़ों परिवारों से जलकर वसूली कर रहा है। जिसके साथ ही कनेक्शन काटकर उत्पीड़न की कार्यवाही कर रहा है। सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि सभी परिवारों के जलकर माफ किया जाए। जबरन पानी का कनेक्शन काटने की कार्यवाही न की जाए। नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का निस्तारण कर पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। प्रदर्शन करने वालों में देवेश्वर प्रसाद उनियाल, मोहम्मद परवेज, कांति उनियाल, बुद्धि लाल, सुनील जुयाल, संजय कुमार, अनिल उनियाल, नियाज बेग, लक्ष्मण सिंह रावत, बालकृष्ण ममगाई, अनिल उनियाल, राकेश नेगी, प्रकाश, गणेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *