पौड़ी, कल्जीखाल ब्लाक में आधा दर्जन से अधिक गांवों के प्रभावितों को 6 साल से सड़क निर्माण का मुआवजा नहीं मिल पाया है। ग्रामीण पीएमजीएसवाई के विभागीय अधिकारियों से कई बार लिखित व मौखिक गुहार लगे चुके हैं। लेकिन ग्रामीणों की समस्या हल नहीं हो पा रहा है। अब ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन रावत ने अभियान शुरू किया है। उन्होंने एसडीएम पौड़ी से मामले के निस्तारण की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या के समाधान जल्द समाधान नहीं किए जाने पर जिला प्रशासन से लेकर शासन तक आवाज उठाई जाएगी। बावजूद इसके समाधान नहीं होता है, तो आंदोलन किया जाएगा।
कल्जीखाल ब्लाक में पीएमजीएसवाई सतपुली, कोटद्वार खंड की ओर से 6 वर्ष पहले ढाढूखाल मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। लेकिन विभाग ने मोटर मार्ग निर्माण से प्रभावित ग्रामीणों को आज तक मुआवजा नहीं दिया। जबकि ग्रामीण विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन रावत ने एसडीएम सदर आकाश जोशी से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या के समाधान की मांग की। इस मौके पर प्रदेश महासचिव ने कहा कि कि ढाढूखाल मोटर मार्ग निर्माण से आसुई, नौगांव, गोरण, देवल, साकनी बड़ी, मैडा, भेटुली व कुंड आदि गांवों के कई ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। निर्माण कार्य में ग्रामीणों की कृषि भूमि भी अधिग्रहित की गई है।