पर्यटक के नदी में गिरने की होगी जांच

नई टिहरी, आजखबर। फूलचट्टी के पास गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान कलकत्ता निवासी एक पर्यटक की नदी में गिरकर लापता होने की घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश डीएम इवा श्रीवास्तव ने एसडीएम देवेंद्र नेगी को दिये हैं। राफ्टरों द्वारा ओवर लोड किये जाने की इस दौरान जांच होगी। जांच समिति में एसडीएम नरेंद्रनगर, जिला साहसिक अधिकारी व आईजी आईटीबीपी औली शामिल रहेंगे। चार अप्रैल से पहले घटना से सम्बंधित जानकारी चाही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *