- टिहरी, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्राड गेज रेल लाइन परियोजना निर्माण के तहत परिसंपत्तियों की शिफ्टिंग की प्रगति समीक्षा बैठक डीएम इवा श्रीवास्तव ने ली। कलक्ट्रेट में आहुत बैठक में डीएम ने व्यासी पुल के समीप जल स्रोत से अटाली तक 3 किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम नरेंद्रनगर को 18 अप्रैल तक आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। व्यासी-अटाली के बीच रेल निर्माण कार्यों से उड़ती धूल को लेकर डीएम ने रेलवे के अधिकारियों को निरंतर पानी का छिड़काव करने को कहा। अटाली ग्राम निवासी राजेन्द्र सिंह की गोशाला का निर्माण मनरेगा से किये जाने की बात कही। अटाली में वन विभाग के बनाये गए खड़ंजे की गुणवत्त्ता को लेकर ग्रामवासियों की शिकायत पर डीएम ने एडीएम को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।