पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से बनी है पेयजल किल्लत, लोगों में रोष

ऋषिकेश, । नगर निगम ऋषिकेश के अमितग्राम में लोगों के घरों तक पीने का पानी पहुंचाने वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। चार दिन बाद भी मरम्मत नहीं होने से गुस्साए लोगों का पारा चढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र में चल रहा नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य रोक दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पेयजल योजना के अधिकारी का लोगों ने घेराव किया। आरोप लगाया कि नई पाइप लाइन बिछाने के दौरान खुदाई कार्य से पेयजल लाइन टूटी है।
शनिवार को विभागीय अधिकारियों का घेराव कर अमितग्राम के लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। स्थानीय पार्षद विपिन पंत ने बताया कि वर्ल्ड बैंक द्वारा नई पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क आनन-फानन में खोदी जा रही है। इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। चार दिन पहले खुदाई के दौरान पुरानी पेयजल लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई, इससे घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। मजबूरन कार्य रूकवाने को बाध्य होना पड़ा।
जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता मनोज डबराल ने पेयजल योजना का कार्य देख रहे केसीपीएल के अधिकारी पीयूष सिन्हा को मौके पर तलब किया। हिदायत दी कि दोबारा इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक करने और आगे खुदाई अपने सामने करवाने का आश्वासन दिया। इस पर आक्रोशित लोग शांत हुए। मौके पर दीपक गौनियाल, मनोज गुसाईं, कपिल शर्मा, सतीश कौशिक, सुरेंद्र गौनियाल, वीरू भट्ट, मान सिंह राणा, आलम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *