देहरादून, । डालनवाला पुलिस ने पड़ोसियों के साथ विवाद करने पर दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि बलबीर रोड निवासी गंभीर सिंह ने शिकायत कर बताया कि पड़ोसी राम सिंह ठाकुर एवं उनकी पत्नी आये दिन बेवजह गाली गलौज करते हैं।
आरोप है कि रास्ते में खड़ी उनकी गाड़ियों पर कूड़ा, पत्थर फेंकते हैं। शुक्रवार को दंपति ने पीड़ित की पत्नी के साथ हाथापाई की और काट लिया। उधर दूसरी ओर उषा पत्नी राम सिंह ठाकुर ने शिकायत कर बताया कि पड़ोसी गंभीर नेगी, उनकी पत्नी, बेटे निखिल उसकी लड़कियों ने और भाई जसू (जसबीर) और राजू के लड़के मंजीत ने बिना वजह मारपीट की। आरोप है कि आरोपी पिछले कई दिनों से दंपति को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप लगाया कि कई बार आरोपियों ने उनकी गाड़ी के शिशे तोड़े है। इंस्पेक्टर एनके भट्ट ने बताया कि क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है