हुड़दंग मचाने पर सात पर्यटक गिरफ्तार

ऋषिकेश,  लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने गाजियाबाद, दिल्ली, रुद्रप्रयाग और देहरादून के सात पर्यटकों को गंगा किनारे हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पुलिस अधिनियम में चालान की कार्रवाई की गई।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत लगातार पुलिस गश्तकर गंगा की पवित्रता को ठेस पहुंचाने वाले पर्यटकों की निगरानी कर रही है। रविवार शाम को गोवा बीच पर अलग-अलग राज्यों के सात पर्यटक नशे में गंगा किनारे हुड़दंग मचाते हुए पकड़े गए। इनकी पहचान अविनाश पुत्र सत्यवीर निवासी दिल्ली, अमित कुमार पुत्र गणेश निवासी देहरादून, विकास सिंह पुत्र रणवीर निवासी रुद्रप्रयाग, आशु शर्मा पुत्र अनिल कुमार निवासी गाजियाबाद, नरेश पुत्र राजेंद्र निवासी दिल्ली, मुकुल पुत्र अजय निवासी गाजियाबाद, पंकज पुत्र तरसेम निवासी दिल्ली के रूप में की गई है। पुलिस ने सभी पर्यटकों को पहले फटकार लगाई उसके बाद चालान काट जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई करने वाली टीम में वीरेंद्र कुमार, जल पुलिस कांस्टेबल अनुराग और रोहित शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *