देहरादून, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में सोमवार दोपहर के बाद मौसम का मिजाज बदला। बद्ररीनाथ सहित पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मैदानी इलाकों में बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। बद्रीनाथ में रविवार रात्रि से ही बद्रीनाथ धाम में बारिश होती रही।
सोमवार सुबह होते ही हल्की धूप निकली तो दोपहर बाद फिर बदला मौसम बद्रीनाथ धाम झमाझम बारिश के बाद नर-नारायण सहित नीलकंठ पर्वत श्रृंखलाओं पर हिमपात हुआ। जिले के कुछ अन्य इलाकों में कहीं आसमान में बादल गरजते रहे तो कहीं हल्की वर्षा हुई। बर्फबारी के बाद पारा गिरने से लोगों को ठंड का ऐहसास हो रहा है।
उत्तरकाशी में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदली। बीते कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए झमाझम बारिश राहत बनकर बरसी। बारिश के बीच गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा निर्बाध रूप से जारी रही। तीर्थयात्री भी बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते दिखे। सोमवार को सुबह से आसमान साफ रहा। तेज धूप के बीच उत्तरकाशी में गर्मी हावी रही, लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद मौसम ने एकाएक करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को गर्मी से राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को बारिश का इंतजार था। जिले के पुरोला, बड़कोट, डुंडा और भटवाड़ी क्षेत्र में भी जमकर बारिश हुई। उत्तरकाशी में बारिश के बीच बड़ी संख्या में धामों के दर्शन को पहुंच रहे देश विदेश के तीर्थयात्री भी खुशनुमा मौसम का आनंद उठाते दिखे। विश्वनाथ मंदिर परिसर में बारिश के बीच बड़ी संख्या में भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन को कतार में लगे रहे।