विकासनगर, । वीर शहीद केसरी चंद के शहादत दिवस पर रामताल गार्डन में आयोजित मेला धूमधाम से मनाया गया। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर मेले का लुत्फ उठाकर सुख दुख भी बांटा। मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेले में मुख्य अतिथि काबिना मंत्री गणेश जोशी ने लोक गायिका शांति वर्मा द्वारा रचित केसरी मेला गीत का विमोचन विमोचन किया।
लोक कलाकार सन्नी दयाल, अनूप छाजटा, सचिन वर्मा, रमेश वर्मा, चतर सिंह, ने कोदो का कोदूवा…., डांडे की चलखुड़ी पुफिये घेन्दो… आदि एक से बढ़कर एक जौनसारी, हिमाचली गीत और नाटिया सुनाकर समा बांध दिया। अनूप और सन्नी दयाल के गीतों पर लोग जमकर झूमे। मेले में आए युवक, युवतियों ने लोक कलाकारों के गीतों पर जमकर नृत्य किया। सांस्कृतिक दल जौनसार बावर लोक कला मंच, जौनसार बावर सायना नागो देवी सांस्कृतिक लोक कला मंच आदि द्वारा प्रस्तुत हारुल, तांदी, झेंता नृत्य पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। सरस्वती शिशु मंदिर मागटी के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दीं।वहीं, मेले में पहुंचे जौनसार बावर, पछवादून, रवांई, जौनपुर, देहरादून, हिमाचल के विभिन्न जिलों के लोगों ने हिस्सा लिया। चकराता की रोशनी देवी, जग्गो देवी, मीना, मीरा, रनदेई, भगवती, सेमानी देवी आदि का कहना है कि यही दिन होता है जब वे अपने सगे संबंधियों का हालचाल पूछ कर सुख दुख साझा करते हैं। हिमाचल के कोटखाई से आई लक्ष्मी और रेखा का कहना है की वह हर वर्ष इस मेले में आती हैं उनके रिश्तेदार चकराता में रहते हैं। इस बहाने उनसे मुलाकात हो जाती है।