आंचल से निर्मित आइस्क्रीम के विपणन का शुभारम्भ मंत्री करेंगे
देहरादून, आजखबर। संयुक्त निदेशक डेरी विकास विभाग जयदीप अरोड़ा ने अवगत कराया है कि 18 मई को अपराह्न 12 बजे मंत्री दुग्ध विकास उत्तराखण्ड सरकार द्वारा होटल पैसिपिक सुभाष रोड़ देहरादून में उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फेडरेशन लि0 द्वारा अपने ब्रांड आंचल से निर्मित आइस्क्रीम के प्रदेश में विपणन का शुभारम्भ किया जाएगा।