एमडीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान यूनियन ने किया धरना-प्रदर्शन

एमडीडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किसान यूनियन ने किया धरना-प्रदर्शन

देहरादून,  एमडीडीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किसान यूनियन ने एमडीडीए कार्यालय के बाहर धरना दिया। नारेबाजी करते हुए किसान नेताओं ने अपना ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि बिना नक्शा पास किए मकान और दुकानें रिश्वत के माध्यम से बन रही है।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) और भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़े किसान नेता एमडीडीए कार्यालय पहुंचे। ट्रांसपोर्ट नगर से एमडीडीए कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया। किसानों ने एमडीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यालय पहुंचने के बाद करीब दो घंटे किसानों ने धरना दिया। एमडीडीए के अधिकारियों ने उचित आश्वासन दिया और किसान नेताओं का ज्ञापन लिया। किसान नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि नक्शा बनने के लिए अवधि तो एक माह की है, लेकिन छह से आठ माह में नक्शा पास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज जनता की कॉलानियों में जाकर चालान अपनी मनमानी से चालान काटे जा रहे हैं। आरोप लगाया कि राजनीति से जुड़े हुए लोग गैर कानूनी इमारतें खड़ी कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में तोमर गुट के प्रदेश अध्यक्ष अजब सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप चौहान, भूपेंद्र चौहान, सचिव तारीफ हुसैन, सुल्तान अली, फिरोज खान, वीरेंद्र तेवतिया, राजीव मलिक के अलावा वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक सोमदत्त शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश चौहान, डायरेक्टर नरेंद्र चौहान, प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मलिक, जिला अध्यक्ष भजन सिंह, चिरंजीव सहगल, नितिन राठी, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *