गढ़वाली फिल्म ‘खैरी के दिन’ देखने को पहुंचे गढ़वाल सभा के पदाधिकारी
देहरादून, अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गढ़वाली फिल्म ‘खैरी के दिन’ प्रथम दिन के शुभारंभ पर देखी गई जिसमें सभा के अलग-अलग क्षेत्र (सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द, मोहनपुर प्रेम नगर, नकरौंदा, एफ आर आई, नेशविला रोड, नेहरू कॉलोनी, शिव कुंज केदारपुर, जोगीवाला, इत्यादि) के सदस्यो द्वारा फिल्म देखी गई। फिल्म के प्रथम दिन के शो के शुभारंभ सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट द्वारा की गई। सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी ने सर्वप्रथम फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को धन्यवाद दिया, उनकी अपनी संस्कृति, बोली, भाषा के प्रति जो लगाव है उसी के फलस्वरूप हम सभी लोग यह फिल्म देख पा रहे हैं साथ ही हम सभी लोगों से निवेदन करते हैं की अपनी संस्कृति, बोली, भाषा को जिंदा रखने के लिए हम सबको सभी गढ़वाली फिल्में देखनी चाहिए इससे हमारे कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और वह फिर निरंतर आगे भी अच्छा अभिनय करके समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं. अखिल गढ़वाल सभा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि अपनी संस्कृति, बोली, भाषा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यह फिल्म देख सके विशेषकर हमारे युवा जो अपनी संस्कृति, रीति, रिवाज के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं.
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक अशोक चौहान मुख्य कलाकार राजेश मालगुडी गीता उनियाल पूजा काला सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट सह सचिव दिनेश बोड़ाई कोषाध्यक्ष संतोष गैरोला संगठन सचिव डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, द्वारिका बिष्ट, तारेश्वरी भंडारी, सभा के सदस्य माननीय पार्षद दर्शन लाल बिंजोला पंचम सिंह बिष्ट, बी पी शर्मा, विनोद सिंह चौहान, त्रिलोक सिंह सजवान, विजय सिंह चौहान, कैलाश तिवारी, मंगल सिंह की कुट्टी, सुबोध मनोरी, मुकेश पोखरियाल, अजय डबराल, बगवालिया सिंह रावत, धनंजय उनियाल, आशीष गुसाईं, अखिलेश नेथानी, हेमलता नेगी, सुधा रावत, अर्चना बागड़ी, पुष्पा नेगी, सरोजिनी सेमवाल, राजेश्वरी नेगी, आशुतोष पवार, ज्योति बडोनी, अनमोल बिंजोला, अवधेश डियोंडी, नरेश प्रसाद शर्मा, कुसुम नेगी, नीलम ढौडियाल, सुनीता नेगी, आनंद मोहन भट्ट, सोबन सिंह नेगी, रमेश कुमाई, चेतन चौहान, आदि उपस्थित रहे।