मानसिक दिव्यांगता से ग्रसित व्यक्तियों को जारी होंगे प्रमाणपत्र
नैनीताल, महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशों के क्रम में मानसिक दिव्यांगता से ग्रसित व्यक्तियों के लिए मानसिक दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खनस्यू में 04 जून, राजकीय इन्टर कॉलेज नथुवाखा रागगढ़ में 18 जून, महिला सभागार गरमपानी में 25 जून व सा0 स्वास्थ्य केन्द्र भीमताल में 02 जुलाई को पूर्वांन्ह 10 बजे से चिकित्सकीय टीम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी तृतीय, नोडल अधिकारी यू0डी0आई0डी0, डॉ0 जी0सी0 पाण्डे मनोचिकित्सक, बीडी0 पाण्डे नैनीताल, डॉ0 युवराज पंत मनोवैज्ञानिक, डॉ0 सुशीला तिवारी मेडिक कॉलेज, हल्द्वानी के साथ संबंधित कार्मिक-यू0डी0 आई0 डी0 कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल द्वारा आयोजित किया जायेगा।