असेना में सड़क का डामर 10 दिन में ही उखड़ा

असेना में सड़क का डामर 10 दिन में ही उखड़ा

टिहरी,  टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर नवनिर्मित असेना मोटर पुल को जोड़ने वाली सड़क का डामर 10 दिन में ही उखड़ गया। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है।
वर्ष 2013 की आपदा में नई टिहरी-घनसाली मार्ग पर असेना गदेरे में बना मोटर पुल बह गया था। छोटे वाहनों के आवागमन के लिए वहां बैली ब्रिज का निर्माण किया था। भारी वाहनों को गदेरे की परिधि वाले क्षेत्र में घूमकर आना पड़ता था। बारिश में असेना गदेरे का जलस्तर बढ़ने से वाहनों के आवागमन में दिक्कतें होती थी। स्थानीय लोगों की मांग पर सरकार ने अक्तूबर 2020 में विश्व बैंक परियोजना यूडीआरएफ (उत्तराखंड डिजास्टर रिलीफ फंड) खंड को कार्यदायी संस्था बनाकर छह करोड़ 63 लाख की लागत से पुल निर्माण को मंजूरी दी। पुल को दोनों तरफ से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया गया। बीते 19 मई को क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने पुल का लोकार्पण किया, लेकिन लोकार्पण के 10 दिनों के भीतर ही पुल को जोड़ने वाली सड़क का डामर ही उखड़ गया। इससे गुस्साए लोगों ने विधायक और डीएम से मामले की जांच की मांग की है। इस बाबत विश्व बैंक यूडीआरएफ के सहायक अभियंता सौरभ चौहान ने बताया कि जिस दिन पुल का लोकार्पण हुआ था, उस दिन बारिश हो गई थी। जिससे पेंटिंग उखड़ गई। फिलहाल ठेकेदार का भुगतान रोका गया है। एक-दो दिन में दोबारा पेंटिंग कराई जाएगी। अन्य सभी कार्य ठीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *