देहरादून (संवाददाता)। साइकिल से मार्निंग वॉक पर निकली युवती से बहल चैक से दिलाराम चैक के बीच छेड़छाड़ की गई। काले कपड़े और टोपी पहनकर आए आरोपी ने दौड़ते हुए पीड़िता के कमर के नीचले हिस्से पर हाथ मारा। इससे वह साइकिल समेत सड़क पर गिर गईं। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।न्यू रोड निवासी महिला साइकिल से मार्निंग वॉक पर निकली। वह बहल चैक से राजपुर की तरफ जा रही थी। तभी एक लड़का दौड़ते हुए आया। आरोप है कि पहले उसने महिला के पास आकर कुछ चिल्लाया। इसके बाद महिला को छेड़ा। इस दौरान वह साइकिल समेत जमीन पर गिर गईं। इसे लेकर पीड़िता ने धारा चैकी में तहरीर दी। चैकी इंचार्ज मिथुन कुमार बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पैंट, शर्ट समेत काली टोपी पहने था। सुबह साफ रोशनी नहीं होने के चलते पीड़िता आरोपी को ठीक से देख भी नहीं पाई। पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Related Posts

कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाए- मुख्यमंत्री*
*कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाए- मुख्यमंत्री* *कल से ही…
उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएफएस सनातन सोनकर ने राजनीति में आने के लिए वन सेवा को अलविदा कह दिया है
उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएफएस सनातन सोनकर ने राजनीति में आने के लिए वन सेवा को अलविदा कह दिया है। रिटायरमेंट…
आप के सीएम पद के चेहरे कर्नल कोठियाल अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए
उत्तरकाशी, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इसमें से 474 प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं…