ऋषिकेश (संवाददाता)। राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी में आनलाइन सेमीनार में छात्र-छात्राओं को स्नातक के उपरांत करियर की संभावनाओं की जानकारी दी गई।
सेमीनार में करियर काउंसलिंग सेल की संयोजक डा. तनु आर बाली ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में अंतर निहित एक विशेष गुण होता है, जिसे पहचानकर तराशने के लिए करियर काउंसलर की आवश्यकता होती है। प्राचार्य डा. छाया चतुर्वेदी ने करियर काउंसलिंग की आवश्यकता के बारे में जानकार दी। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा स्वयं के लक्ष्य को जानना आवश्यक है तथा करियर काउंसलर इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
मुख्य वक्ता के रूप में दीपक सिंह महर व पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यूपीएससी, पीसीएस तथा विभिन्न पात्रता परीक्षाओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। गुंजन जैन ने छात्र छात्राओं से फीडबैक लिया। उन्होंने छात्र छात्राओं से इस सेमिनार की महत्ता के बारे में बताया।