टीबी चेस्ट डिपार्टमेंट में फाइबर ऑप्टिक ब्रोंकोस्कॉपी की शुरुआत
देहरादून, । दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीबी चेस्ट डिपार्टमेंट में फाइबर ऑप्टिक ब्रोंकोस्कॉपी की शुरुआत हो गई। अभी ट्रायल पर इससे काम लिया जा रहा है।
डिपार्टमेंट के हेड डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि मशीन से लंग कैंसर, गंभीर निमोनिया, हिमोफ्तिसिस और लंग फॉरेन बॉडी रिमूवल में अत्यंत मदद मिलेगी। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने बताया की टीवी चेस्ट विभाग में पीजी पाठ्यक्रम भी इस साल से शुरू करने के लिए एनएमसी में आवेदन किया गया है। उसी के क्रम में विभाग में मशीनों का और टेस्ट का नया नया संचालन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया इस नई ब्रोंकोस्कॉपी मशीन से गंभीर प्रकार के कैंसर की अर्ली डायग्नोसिस, गंभीर निमोनिया को ठीक करने और कोई भी ऐसा कारण जिससे सांसों के रास्ते से खून आता है उसका कारण पता करने में काफी मदद मिलेगी। जिस जिस चीज के लिए तृतीय स्तर सुविधाओं के लिए मरीज रेफर होकर राज की दून मेडिकल कॉलेज आते हैं उनको बहुत ही कम खर्चे में इस नई मशीन के द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों उपचार देंगे।