150 प्रजाति के पौधे लगाए
मसूरी, एलएनएस क्लब मसूरी ने हरेला उत्सव के तहत होटल कनाट कैसल के प्रांगण में 150 विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए। इस मौके पर अध्यक्ष अर्चना गोयल ने एलएनएस सदस्यों को वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के संदेष के साथ षहर को हराभरा करने का आहवान किया।
एलएनएस क्लब मसूरी की बैठक में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया, क्लब के बजट पर चर्चा की गई व हरियाली तीज मनाने पर विचार विमर्ष किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अर्चना गोयल ने कहा कि क्लब पर्यावरण सरंक्षण को प्राथमिकता देकर इस दिशा में कार्य करेगा, ताकि शहर को हराभरा बनाया जा सके व पर्यावरण संरक्षण के साथ जल संरक्षण हो सके। इस मौके पर एलएनएस सदस्य मंजू शर्मा का आभार व्यक्त किया गया। बैठक के बाद होटल प्रांगण में 150 पौधे लगाये गये। इस मौके पर अध्यक्ष अर्चना गोयल, सचिव मनीषा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमनजीत कौर, रेनू अग्रवाल, आभा अग्रवाल, रेनू जैन, बबीता अग्रवाल सहित एलएनएस सदस्य मौजूद रहे।