चकराता क्षेत्र में पेड़ों के अवैध पातन की डीएफओ से की शिकायत
विकासनगर, m। जिला महामंत्री भाजयुमो (दे.दून) संजय तोमर द्वारा प्रभागीय वन अधिकारी चकराता वन प्रभाग को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें कहा गया है कि लंबे समय से संपूर्ण चकराता क्षेत्र में वन माफिया द्वारा अवैध पातन वन विभाग की नाक के नीचे से किया जा रहा है। इसकी रोकथाम हेतु संदिग्ध बैरियर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा (4) के अंतर्गत दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।