निर्माण सामग्री खरीद का भुगतान नहीं होने पर ग्राम प्रधानों में रोष
-डीएम को सौंपा ज्ञापन, शीघ्र भुगतान न होने पर आंदोलन को चेताया
उत्तरकाशी, गत डेढ़ वर्ष से अधिक समय से मनरेगा में इस्तेमाल निर्माण सामग्री खरीद का भुगतान नहीं होने पर प्रधानों में रोष है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे प्रधानों ने निर्माण सामग्री के लंबित भुगतान सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शीघ्र मांगों का निराकरण नहीं होने पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
सोमवार को जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप रावत के नेतृत्व में प्रधान कलक्ट्रेट पहुंचे और रोष जताया। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप रावत ने कहा कि मनरेगा का 40 प्रतिशत अंश निर्माण सामग्री के लिए रखा गया है। मजदूरी का 60 प्रतिशत अंश तो बराबर आ रहा है, लेकिन निर्माण सामग्री पर खर्च का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रधानों ने जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला को ज्ञापन सौंपकर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं होने, ग्राम पंचायत की खुली बैठक में चयनित कार्यों को तवज्जो नहीं देने, मनरेगा कार्य प्रणाली में संबंधित कर्मचारी जेई, एई, मनरेगा सहायक की कार्य करने की समयावधि तय करने की मांग की। इसके अलावा ग्राम प्रधानों ने विकासखंड नौगांव के खंड विकास अधिकारी पर पंचायत प्रतिनिधियों का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के महासचिव व डुंडा अध्यक्ष बृजपाल रावत, चिन्यालीसौड़ अध्यक्ष कोमल सिंह राणा, डुंडा अध्यक्ष बृजपाल रजवार, भटवाड़ी प्रीतम सिंह रावत, राममोहन उनियाल, बबीता जोशी, धर्मवीर पंवार, महेश नौटियाल, अनिल पंवार आदि मौजूद रहे।