रेलवे टनल से हो रही ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारें, मुआवजे की मांग
पौड़ी, । ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत सौड़-देवप्रयाग में बन रहे रेलवे टनल से हो रही ब्लास्टिंग से घरों में दरारें आने पर मुआवजा देने की मांग की है। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने डीएम को पत्र देकर कहा है कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत सौड़-देवप्रयाग में बन रहे रेलवे टनल से हो रही ब्लास्टिंग से वहां रह रहे ग्रामीणों के घरों में दरारें आ गई है। जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। युकेडी कार्यकर्ताओं ने इन घरों की जांच कराकर मुआवजा देकर दूसरे सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने, जिन ग्रामीणों का भूमि, पेड़ों व पुर्नवास का मुआवजा रुका है उन्हें जल्द मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर यूकेडी के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह गुंसाई, अर्जुन सिंह नेगी, दर्शन सिंह रावत, प्रकाश बेलवाल, प्रवीन, योगेंद्र, जवाहर लाल भटट आदि शामिल थे।