इनरव्हील क्लब ने चिकित्सकों को सम्मानित किया

इनरव्हील क्लब ने चिकित्सकों को सम्मानित किया

रूड़की, आजखबर। रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में इनरव्हील क्लब की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुजाता आहूजा व अध्यक्षता इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष कामना सरीन ने की। इस अवसर पर सभी चिकित्सकों का श्रीफल और पौधा भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेविका मनीषा बत्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों को गुलदस्ता एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष कामना सरीन ने कहा की उम्र के साथ शरीर की संरचनाओं और ताकत में भीतर बाहर दोनों स्तर पर बदलाव होते है। समय के साथ होने वाले प्राकृतिक बदलाओं के अलावा इसमें विभिन्न बीमारियां, शारीरिक स्थितियां, दुर्घटनाएं, महामारी प्रकोप आदि चीजें भी जुड़ती चली जाती हैं। ऐसे में हमें भरोसा होता है कि डॉक्टर हमें तंदुरुस्त कर देगा। दुआ और दवा के बाद एक डॉक्टर ही होता है जो जिंदगी बचाने की जद्दोजहद करता है। सही समय पर डॉक्टर तक पहुंचना, सही दवा, सही इलाज से मरीज ठीक हो सकते है, जिंदगी बच सकती हैं। इसलिए हमें इनका सम्मान करना बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर क्लब के द्वारा डॉ. संगीता गर्ग, डॉ. वंदना ग्रोवर, डॉ. आशिमा, डॉ. मंजुला, डॉ. सविता, डॉ. नियति, डॉ. पूनम मिश्रा, डॉ. सुप्रीत, डॉ. प्रियंका, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. रोहिता और डॉ. भूमिका को सम्मानित किया। मौके पर इंदु रावल, रमा भार्गव, रजनी नागपाल, कामना अरोड़ा, वर्षा अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, सांची सरीन, कमलेश सरीन, गीता गुप्ता, प्रीति सचदेवा, प्रीता अरोड़ा, मनीषा बत्रा, रिशु अग्रवाल, संगीता परूथी, वीणा जैन और जनक कोहली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *