कांवड़िये और ढाबा मालिक में कांवड़ रखने को लेकर हुआ विवाद
रुड़की। कांवड़िये और ढाबा मालिक में कांवड़ रखने को लेकर विवाद हो गया। सूचना पर हल्की फल्की नोकझोंक भी हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा। हरिद्वार से एक श्रद्धालु अपनी कांवड़ लेकर कौर कॉलेज के पास पहुंचा था। थकने पर श्रद्धालुओं ने अपनी कांवड़ एक ढाबे के पास रख दी। इसी बात को लेकर ढाबा मालिक और कांवड़िये में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया।